Thursday, 29 September 2011

Bimaa Polici Portabiliti Service


मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी सेवा के बाद अब बिमा पोर्टेबिलिटी की तैयारी
सरकार अब बीमा पोलिसी धारकों को ‘बीमा पोर्टेबिलिटी’ की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। बीमा पोर्टेबिलिटी के तहत ‘स्वास्थ्य बीमा’ पोलिसियों के धारक अब अपनी मौजुदा पोलिसी की शर्तों पर ही किसी दूसरी कम्पनी से बीमा जारी कर सकेंगे। बीमा नियामक निकाय-बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurence Regulatory and development Authority - IRDA ) ने इस आशय के प्रस्ताव को 10 फरवरी, 2011 को अनुमोदित किया है। बीमा पोर्टेबिलिटी की ये सेवा 1 जुलाई, 2011 से उपलब्ध होने की संभावना थी। लेकिन अभी तक इस विषय मे कोई निर्णय नही लिया जा सका।

No comments:

Post a Comment